Animal Husbandry and Fisheries Department of Madhya Pradeshपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग,मध्य प्रदेश सरकारपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग,मध्य प्रदेश सरकार के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान पशु स्वास्थ्य सेवा को वैज्ञानिक आवरण प्रदान करने, टीकौषधियों के उत्पादन, पशुओं के वैज्ञानिक ढ़ंग से प्रजनन, संतुलित आहार तथा पशुओं में होने वाले कुपोषण रोगों की रोक थाम का कार्य पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान से संबंधित है। यह संस्थान पटना में स्थापित है; इस संस्थान के प्रभारी निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान हैं। इनपर सौंपे गये उत्तारदायित्वों में सहयोग देने हेतु संस्थान में विभिन्न शाखाओं में विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिक पदाधिकारी कार्यरत है। |